ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगस्त महीने में शुरू होने वाले ओलिंपिक खेलों की लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. लेकिन अब सब से बड़ी चिंता जीका वायरस को ले कर है. 150 अंतर्राष्ट्रीय डाक्टरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने डब्लूएचओ को पत्र लिखा है कि हमारी बड़ी चिंता वैश्विक स्वास्थ्य को ले कर है. जीका वायरस ने स्वास्थ्य को ऐसा नुकसान पहुंचाया है कि जिसे विज्ञान ने पहले कभी नहीं देखा है. इसलिए उन्होंने रियो आलिंपिक को कहीं और करवाने की मांग की है. कुछ वर्ष पहले स्वाइन फ्लू और इबोला से परेशान थे, अब जीका कई देशों के लिए खतरा बन चुका है. कई देशों में डर इतना है कि वे अपने नागरिकों को बच्चे पैदा न करने की सलाह दे रहे हैं. अभी तक इस वायरस से लड़ने के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं है.

जीका वायरस दरअसल एक मच्छर के संक्रमण से फैलने वाला रोग है. इस में यदि कोई महिला जीका वायरस से ग्रसित बच्चे को जन्म देती है तो एक तरह से बच्चा लकवाग्रस्त हो सकता है. इस वायरस से ग्रसित बच्चे छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं. ब्राजील में गत वर्ष तकरीबन 4,000 बच्चे इस की चपेट में आ चुके हैं. यह शिशुओं के दिमाग पर अटैक करता है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सब से बड़ी चिंता यही है क्योंकि ब्राजील के जीका संकट से सब से ज्यादा प्रभावित शहर रियो है. और दुनियाभर के देशों से खेलों को देखने के लिए तकरीबन 5 लाख विदेशी पर्यटक यहां आएंगे, कहीं ऐसा न हो कि वे इस वायरस की चपेट में आ जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...