क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. इसलिए तो इसे अनिश्चिताओं का खेल कहा गया है. इस खेल में कब क्या हो दाए कोई नहीं जानता. कई टूर्मामेंट में तो अपने ही टीम का खिलाड़ी आपका प्रतिद्वंद्वी बन जाता है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है आईपीएल.

ऐसे टूर्नामेंट में कई रोचक घटनाएं देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक मैच में जब युवराज सिंह नें सचिन तेंदुलकर की गेंद पर छक्का जड़ दिया और फिर बाद में उनके पैर छू लिए.

दरअसल बात ये थी कि सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट क्लब की कप्तानी कर रहे थें तो युवराज, शेन वॉर्न की कप्तानी में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेल रहे थें. उस वक्त युवराज सिंह 124 रन बनाकर खेल रहे थें.

पारी का 49वां ओवर डालने के लिए सचिन क्रीच पर आएं. सचिन की तीसरी बॉल पर युवराज ने दो रन के लिए दौड़ लगाई और चौथी बॉल पर युवराज ने सचिन के सिर के ऊपर से सिक्स लगाया. युवराज इस दौरान कुछ पशोपेश में भी नजर आ रहे थें. शायद उनको ये लग रहा था कि जिनकी गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाया है उन्हीं को वह अपना गुरु भी मानते हैं लेकिन ये बल्लेबाज उस वक्त मैदान पर था और रन बनाना ही उनका कर्म था लेकिन युवराज ने पांचवी गेंद पर एक हल्का शॉट लगाया और वो रेनेशॉ के हाथों 132 रन पर कैच आउट हो गए.

युवराज ने पवेलियन लौटने से पहले सचिन के पैर छुए. इस दौरान लॉर्डस के मैदान में खड़ा हर एक शख्स जोर-जोर से तालियां बजा रहा था. ये पल बेहद भावुक कर देने वाला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...