सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा विश्व क्रिकेट के ऐसे दो बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट की परिभाषा बदल दी. ये दोनों ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं जिनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमेन से की गई. इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर खूब चर्चाएं होती हैं.

इनके कई रिकॉर्ड्स की तुलना भी की गई. लेकिन क्या जानते हैं कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने एक बार एक साथ बल्लेबाजी भी की थी. नहीं. तो आइए जानते हैं ऐसा कब और कहां हुआ.

दरअसल यह वाकया साल 2006 का है जब एक चैरिटी मैच में ये दोनों दिग्गज एक साथ बल्लेबाजी करते नजर आए थे. यह मैच विश्व एकादश बनाम पाकिस्तान के बीच ओवल में खेला गया था. यह एक टी20 मैच था लेकिन एक बारिश हो जाने की वजह से अंपायरों ने मैच को 10-10 ओवरों का कर दिया.

राहुल द्रविड की अगुआई वाली टीम विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. विश्व एकादश की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत करने सचिन और लारा आए. दोनों ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के गेंदबाज उनके तूफान के आगे बौने साबित होने लगे. दोनों ने पहले विकेट के लिए बहुत कम समय में 72 रन जोड़े.

यहां देखें सचिन और लारा की बल्लेबाजी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...