ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में बुरी तरह हार झेलने वाली भारतीय टीम ने 26 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर शानदार आगाज किया है. इसी वर्ष भारत में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह गणतंत्र दिवस का शानदार तोहफा था. इस मैच में जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने.

कोहली-रैना ने तोड़ा छह वर्ष पुराना रिकॉर्ड

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (134 रन) का रिकॉर्ड अब विराट कोहली और सुरेश रैना के नाम हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह और सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मई 2010 को खेले गए मैच में 88 रनों की साझेदारी की थी.

टी-20 में भारत की ओर से तीसरी बड़ी साझेदारी

कोहली-रैना की यह साझेदारी भारती की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए तीसरी बड़ साझेदारी है. इस लिस्ट में कोहली-रोहित शर्मा 138 रनों के साथ सबसे आगे है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े थे. वहीं दूसरे नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे.

कोहली की टी-20की टॉप पारी

विराट कोहली ने 55 गेंदों में 90 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. कोहली ने अपनी इस पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए. इस पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. यह उनके करियर का 10वां अर्धशतक भी था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...