हर साल की तरह आईपीएल 10 में भी बड़े-बड़े और महंगे क्रिकेटरों पर बातें हो रही है, लेकिन इन बड़े नामों के बीच कुछ स्थानीय क्रिकेटर आईपीएल के जरिए अपनी प्रतिभा को पहचान दे रहे हैं.

आईपीएल के हर सीजन में क्रिकेट जगत को कुछ नए सितारे मिलते हैं. खासतौर पर टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों की एंट्री के लिए रणजी की तरह ही आईपीएल को तवज्जो दी जाने लगी है. ऐसे में आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की दिशा भी तय करता है.

यूं तो आईपएल के 10 सालों के सफर में कई स्थानीय क्रिकेटर हीरो की तरह उभर कर सामने आए हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने अपनी पहचान बनाई है. आईपीएल 10 में भी ऐसे कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नाम शायद आपने पहले ही कभी सुना हो. तो आईए जानें, इस आईपीएल सीजन में किन नए प्लेयर्स ने दिखाया दम.

ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)

पिता की मौत के बाद खेले मैच में 57 रन की पारी खेलने के बाद चर्चा में आए ऋषभ पंत ने अपने खेल से बताया है कि वह लंबी दूरी तय करने वाले हैं. कोलकाता के खिलाफ 16 गेंदों में 38 रन की पारी हो या फिर पुणे से मुकाबले में 22 गेंदों पर 31 रन बनाने की बात हो, पंत ने यह साबित किया है कि वह भारतीय क्रिकेट में एक स्टार के तौर पर उभर रहे हैं.

नीतीश राणा (मुंबई इंडियंस)

मध्यक्रम के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन शॉट चयन और अच्छे खेल से क्रिकेट दिग्गजों को हैरान किया है. दिल्ली के इस लड़के ने अपनी टीम के लिए दो बार (सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ) मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. 135 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए राणा ने निरंतरता और गति दोनों का शानगार मिश्रण दिखाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...