भारतीय टीम ने एशिया कप के नौंवे मुकाबलें में यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. मैच के बाद बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि भले ही हमने यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की हो, लेकिन फाइनल में हमें बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कप्तान ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया है. बांग्लादेश ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. आपको बता दें टीम इंडिया ने एशिया कप में गुरुवार को लगातार चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान, तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. भारतीय टीम ने इस साल खेले 10 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की है.

भारतीय कप्तान ने कहा, गलत आदतें डालने के लिये केवल 15 मिनट की जरूरत होती है जबकि आपको अच्छी आदतें विकसित करने के लिये पांच से दस मैच खेलने की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा, सुधार के लिये हमेशा संभावना बनी रहती है. भारत ने कल अपनी टीम में तीन बदलाव किये तथा आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी और हरभजन सिंह को अंतिम एकादश में रखा.

धोनी ने से पूछा गया कि उन्होंने बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव क्यों नहीं किया, उन्होंने कहा, मैं एक बार में कुछ खिलाडिय़ों को उपरी क्रम में भेज सकता हूं. प्रत्येक को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका मिला है. बल्लेबाजी क्रम में केवल रहाणे को ही बाहर रखा गया. अमूमन हमारा बल्लेबाजी क्रम यही होता है. हमें लगा कि अब तक जो गेंदबाज नहीं खेले हैं उन्हें मौका देना महत्वपूर्ण है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...