एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेनिस में पिछले 10 साल में फिक्सिंग के कई मामले सामने आए, लेकिन किसी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविक ने फिक्सिंग पर एक तरह से मुहर लगाते हुए कहा है कि उन्हें भी फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था.

जोकोविक के मुताबिक, कॅरियर की शुरुआत में उन्हें भी मैच फिक्सिंग का ऑफर मिला था. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जोकोविक को मैच फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए) ऑफर किए गए थे. उन्होंने कहा कि “मुझे डायरेक्ट अप्रोच नहीं किया गया. 2007 में मेरे साथ जो लोग काम करते थे उनके जरिए अप्रोच किया गया. मैंने फौरन इनकार कर दिया. वो लोग मेरे पास आना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका.”

 “पिछले छह या सात साल में मैंने फिर कभी फिक्सिंग के बारे में नहीं सुना. कुछ लोगों के बारे में बातें होती रही हैं लेकिन इनसे उन्हीं लोगों को निपटना है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता.” “इस अप्रोच से मैं कुछ डर गया था. क्योंकि मैं इसे किसी गलत काम में शामिल नहीं होना चाहता था.”

किसने किया मैच फिक्सिंग का दावा

बीबीसी और बजफीड ने रविवार शाम को मैच फिक्सिंग से जुड़ी सीक्रेट फाइलें देखने का दावा किया. दावे के मुताबिक, बीते 10 साल में 50 टॉप रैंकिंग प्लेयर्स में 16 ऐसे हैं, जो कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं. बीबीसी के मुताबिक, इन 16 प्लेयर्स ने कई मैच पैसे लेकर हारे. इसकी जानकारी टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट (टीआईयू) को भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...