नेमार को मौजूदा समय में विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है. वह विश्व के दूसरे सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं और महान पेले के बाद ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं. नेमार में वो सभी गुण हैं जो एक सुपरस्टार में होना चाहिए. वह युवा हैं, काफी प्रतिभावान हैं और गोल करने में माहिर हैं.

मगर नेमार के बारे में कुछ ऐसी भी बाते हैं जो आप अभी तक शायद ही जानते होंगे. आज हम आपको उनके बारे में कई रोचक तथ्य बता रहे हैं.

14 वर्ष की उम्र में मेड्रिड से जुड़ने का मिला प्रस्ताव

महज 14 की उम्र में नेमार ने अपनी शानदार रनिंग, ड्रिबल्स, गोल और कई शैली से सभी को प्रभावित किया था. विश्व का सबसे क्लब माने जाने वाला दिग्गज क्लब रियाल मेड्रिड ने युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ध्यान दिया और उन्हें युवा एकेडमी से जुड़ने का मौका दिया.

रोनाल्डो नाजारियो, जिनेदिन जिदाने, डेविड बेकहैम और रोबिन्हो जैसे दिग्गज खिलाड़ी उस समय रियाल मेड्रिड का हिस्सा थे, नेमार का परिवार क्लब की गुजारिश पर स्पेन की राजधानी गया. वह वहां करीब 19 दिन रहे और ट्रेनिंग मैचों में कुल 27 गोल किये.

मेड्रिड क्लब उनकी प्रतिभा से काफी प्रभावित था और उन्हें क्लब से जुड़ने का प्रस्ताव भी दिया. मगर उनका परिवार इससे संतुष्ट नहीं था और विदेशी धरती पर उन्हें बड़ा होने नहीं देना चाहता था. नेमार के पिता ने उस समय कहा था, 'हम नम्र परिवार से हैं, जिसमें सांस्कृतिक मूल्य मायने रखते हैं. हमें लगता है कि नेमार को ब्राजील में बढ़ना चाहिए.'

इसलिए नेमार सांतोस में लौटे और फिर अपना शानदार प्रदर्शन किया. नेमार ने फिर बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए रियाल मेड्रिड के खिलाफ कई गोल किये.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...