शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल और बी साई प्रणीथ अपना-अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबले गंवा बैठें, जिससे भारत की मकाऊ ओपन ग्रा प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गयी.

साइना और साई प्रणीथ को क्रमश: महिला और पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में चीनी प्रतिद्वंद्वियों से सीधे गेम में पराजय झेलनी पड़ी और दोनों गेम से बाहर हो गए.

घुटने के ऑपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में जुटी दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को महिला एकल में निचली रैंकिंग वाली चीन की क्षांग यिमान ने 35 मिनट में 21-17, 21-17 से हराया.

इसके बाद साई प्रणीथ को जुन पेंग क्षाओ से 19-21, 9-21 से हारने से पहले एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची साइना को पिछले दो दौर में तीन गेम के मुकाबले खेलने पड़े.

विश्व रैंकिंग में 226वें स्थान पर काबिज 19 साल की क्षांग ने 4-2 की बढ़त बना ली थी. एक समय यह बढ़त 9-8 की रह गई लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर 14-8 की बढ़त ले ली. साइना इसके बाद वापसी नहीं कर सकीं.

पिछले दो मैचों में पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली साइना ने दूसरे गेम में 6-0 की बढ़त बना ली लेकिन क्षांग ने वापसी करके स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया. उसने फिर 11-9 से बढ़त बनाई और एक समय यह बढ़त 14-12 की हो गई. साइना ने चार अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन क्षांग ने फिर वापसी करके मैच जीत लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...