एशिया कप 2016 के चौथे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत-पाक मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच से पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि शायद भारत-पाक मैच में ये 5 पुराने रिकॉर्ड्स इस मैच में टूट जाएंगे. लेकिन नतीजा यह निकला कि पांच में से केवल एक ही रिकॉर्ड्स टूटा बाकी 4 रिकॉर्ड्स अभी ज्यों की त्यों बरकरार हैं.

जानिए वो चार रिकॉर्ड्स जो इस मैच में भी नहीं टूटे...

नहीं टूटा युवराज का ये रिकॉर्ड
भारत-पाक के बीच अब तक टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवी ने दोनों देशों के बीच अब तब खेले गए 6 टी 20 मैचो में सबसे ज्यादा आठ गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक पांच-पांच छक्के लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. शोएब मलिक चार छक्के लगाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ये रिकॉर्ड आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है.

नहीं ले पाया कोई चार विकेट
अब तक एक भी भारतीय गेंदबाज ने टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेने का कमाल नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान के दो गेंदबाजों (मो. आसिफ और उमर गुल) ने एक-एक बार भारत के खिलाफ टी-20 की एक पारी में चार विकेट चटकाए हैं. ये रिकॉर्ड आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है.

फिर भारत से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम कई देशों के बीच हुए टी-20 टूर्नामेंटों में अब तक भारत को एक बार भी मात नहीं दे सकी है. पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार भारत के खिलाफ टी-20 मैच द्विपक्षीय सीरीज में जीता. इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी अपनी टीम के इस बदनुमा रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...