भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट श्रीलंका के गाल में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर है. भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए इस पहले मैच में ही कई रिकॉर्ड बन गए.

आपको बता दें कि गाल टेस्ट में भारत और श्रीलंका के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में हार्दिक पांड्या ने शानदार डेब्यू किया है. पहली पारी में शानदार फिफ्टी जड़ने के साथ ही पांड्या ने खुद पर जताए कप्तान कोहली के भरोसे को सही साबित किया है.

पांड्या ने पहले मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा साथ ही अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी कर लिया है, जो आजतक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

पांड्या ने अपने नाम रिकॉर्ड के तौर पर एक ऐसा करिश्मा किया है, जिसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े–बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में तीन छक्के जड़े हैं.

पांड्या ने अपनी इस 50 रन की पारी में तीन छक्के लगाए. और ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

सिर्फ पांड्या ही नहीं, दोनों देशों के टेस्ट क्रिकेट के 35 साल के इतिहास में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरूआत की. जानें किन खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला.

एमएस धोनी

धोनी ने टेस्ट करियर की शुरूआत चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ की थी. श्रीलंका 3 टेस्ट के लिए भारत के दौरे पर थी. नवंबर 2005 में धोनी ने जयपुर में हुए टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...