सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के लिए चार सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया है. पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय चार सदस्‍यीय प्रशासकों के उस दल की अगुवाई करेंगे जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने राय के अलावा मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये और पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुलजी को भी इसमें स्‍थान मिला है.

जानिए इन प्रशासकों के बारे में.

विनोद राय

1972 बैच के केरला कैडर से आईएएस विनोद राय 2008 से लेकर 2013 तक नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के प्रमुख रहे हैं. साल 2016 में भारत सरकार ने उन्हें सिविल सर्विस में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया. वर्तमान में वह संयुक्त राष्ट्र के एक्सटर्नल ऑडिटर्स पैनल के अध्यक्ष हैं.

इसके अलावा वह रेलवे की काया कल्प परिषद के अवैतनिक सलाहकार भी हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि लेने के बाद उन्होंने लोक प्रशासन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री हासिल की.

रामचंद्र गुहा

58 वर्षीय रामचंद्र गुहा प्रसिद्ध इतिहासकार हैं. गांधी बिफोर इंडिया और इंडिया आफ्टर गांधी उनकी चर्चित रचनाए हैं. पर्यावरण, समाज, राजनीति जैसे विषयों में उन्होंने काफी शोध किया है. क्रिकेट प्रशासकों की सूची में उनका नाम देखकर कुछ लोगों ने हैरानी जताई, लेकिन वास्तविकता यह है कि गुहा क्रिकेट के भी जानकार हैं. बताया जाता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर वह बारीक नजर रखते हैं. क्रिकेट के इतिहास पर भी उनकी जानकारी बहुत समृद्ध है. देहरादून में जन्मे गुहा देश के जानेमाने स्तंभकार भी हैं. 2009 में उन्हें पद्म भूषण सम्मान दिया गया. 2011 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड से नवाजे गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...