भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को साल के आखिरी दिन गुरूवार को बेहतरीन तोहफा मिला. अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.

आईसीसी ने डरबन में खेले गए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैच और मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच समाप्त हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद यह रैंकिंग जारी की है. बाक्सिंग डे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज थे, लेकिन अब अश्विन ने यह स्थान हासिल कर लिया है.

अश्विन के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं. वह 871 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज स्टेन उनसे चार अंक पीछे 867 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. अश्विन को स्टेन के चोटिल होने का फायदा मिला है. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गत माह संपन्न हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टेन 2009 से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर थे.

गत सप्ताह आईसीसी द्वारा 2015 के सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पुरस्कार से सम्मानित किया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंच गए हैं. 26 साल के स्मिथ को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह केन विलियमसन , ए बी डीविलियर्स और जो रूट को पछाड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गए हैं.

42 साल बाद किसी किसी इंडियन बॉलर को यह कामयाबी मिली है. आखिरी बार 1973 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी नंबर वन बने थे. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...