रुपए के रसातल में जाने से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. निवेशक समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कहां जाएं और अपनी रकम को कैसे बचाएं. रुपया हर दिन गिरावट के रिकौर्ड कायम कर रहा है और उस की आंच से शेयर बाजार भी रसातल की तरफ बढ़ रहा है. दोनों के बीच रसातल की तरफ पहुंचने की एक तरह से होड़ मची है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और वह कोई ठोस कदम उठाने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम समझ नहीं पा रहे हैं कि रुपया किस स्तर तक गिर सकता है और आखिर इस की गिरावट की प्रक्रिया कहां जा कर थमेगी.

अगस्त 16 को शेयर बाजार में काला शुक्रवार के नाम से पुकारा जा रहा है. उस दिन बाजार 770 अंक तक गिर गया था और बाजार में हाहाकार मचा रहा. शुक्रवार को बाजार 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया और निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. उस के बाद जब सोमवार को बाजार खुला तो लगा कि सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी और उस का सकारात्मक असर बाजार पर देखने को मिलेगा लेकिन यह उम्मीद बेकार साबित हुई और बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. इस से पहले सरकार ने 14 अप्रैल को कड़े कदम उठाने की बात की थी लेकिन उस दिन महंगाई की दर बढ़ कर 5.70 प्रतिशत दर्ज की गई जिस का बाजार पर नकारात्मक असर ही देखने को मिला.

इस से पहले दिन सरकार ने चालू खाता घाटा को कम करने के लिए सोने के आयात के साथ ही प्लैटिनम व चांदी के आयात पर सीमा शुल्क में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जिस के कारण देश को 4,830 करोड़ रुपए के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सरकार के इस प्रयास का भी बाजार पर कोई असर नहीं हुआ और सूचकांक में बराबर गिरावट दर्ज की जाती रही.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...