एटीएम की लाइनें छोटी हो गई हैं. पर देश अभी तक नोटबंदी के जख्म से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है. सरकार पर देश को कैशलेस बनाने की जो धुन सवार हुई है, उससे न जाने कितनों के पेट पर तालें लग गए हैं. पर एटीएम कार्ड वालों के लिए एक खुशखबरी है. सूत्रों के मुताबिक आरबीआई जल्द ही साप्ताहिक निकासी सीमा को समाप्त करने वाली है. कहने का मतलब यह है कि बहुत जल्द ही 24,000 निकालने की सीमा खत्म हो जाएगी.

एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट 'इकोरेप' में उम्मीद जताई गई है कि नकदी उपलब्धता के हिसाब से अगले दो महीने में हालात लगभग सामान्य हो जाएंगे. एसबीआई शोध रिपोर्ट के अनुसार, 'फरवरी अंत में 78-88 प्रतिशत मुद्रा फिर से चलन में आ जाएगी. इसमें अधिक छोटे नोटों के साथ मुद्रा का बेहतर ढंग से वितरण भी शामिल है.'

एक सार्वजनिक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि हालात में सुधार हो रहे हैं और निकासी पर अब कुछ ही सप्ताह की बात है. अधिकारी ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह चालू वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले ही होगा, रिजर्व बैंक लगातार प्रतिबंधों को ढीला कर रहा है.'

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने संसद की स्थायी समिति के समक्ष बैंकिंग प्रणाली के सामान्य होने के बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई थी. आरबीआई ने कहा कि चलन से हटाई गई मुद्रा का 60 प्रतिशत यानी 992 लाख करोड़ रुपये वापस बैंकिंग तंत्र में पहुंचाए जा चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...