औनलाइन खरीदारी एक नया विकल्प बन कर सामने आया है. इस विकल्प ने विक्रेताओं को तो मालामाल बना ही दिया है, के्रताओं के समक्ष भी अच्छे विकल्प खड़े कर दिए हैं. अपना सामान बेचने के लिए अब तक सिर्फ विज्ञापनों का ही सहारा लिया जाता था लेकिन अब उस सामान को आप ग्राहकों के सामने औनलाइन पेश कर सकते हैं. और ग्राहक सिर्फ एक फोन कौल के जरिए भी उक्त सामान को खरीद सकता है.

पत्रपत्रिकाओं या दूसरे संचार माध्यमों के जरिए सामान को ज्यादा से ज्यादा खरीदारों तक पहुंचाने की विज्ञापन की परंपरा इस से खतरे में पड़ती नजर आ रही है. यह ठीक है कि विज्ञापन के बिना किसी भी उत्पाद की बिक्री काफी कठिन होती है और बाजार बनाने के लिए विज्ञापन आवश्यक है लेकिन इधर कई उत्पाद सीधे टीवी पर बेचे जा रहे हैं और टीवी हर घर की, चौपाल की आवश्यक वस्तु है. टीवी पर सामान दिखता है और और्डर मिलते ही आप के द्वार पर मनपसंद वस्तु पहुंच जाती है.

औनलाइन खरीदारी का आलम यह है कि इस में 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह खुलासा वाणिज्य और उद्योग मंडल यानी एसोचैम ने एक अध्ययन में किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि औनलाइन खरीदारी के दायरे में सभी वस्तुएं आ रही हैं. घरेलू सामान के अलावा आभूषण, प्रसाधन, बच्चों के खिलौने, रसोई का सामान, टीवी, घड़ी, मोबाइल, परफ्यूम और यहां तक कि किताबें भी औनलाइन खरीदी जा रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 4-5 सालों में औनलाइन खरीदारी के बाजार में बड़ा उछाल आया है और पिछले साल यह बाजार 16 अरब डौलर के आसपास था जिस के अगले 8-10 सालों में 60 अरब डौलर के करीब पहुंचने की संभावना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...