हर महिला के लिए यह आवश्यक है कि उसे अपने धन के बारे में पूरी जानकारी होने के साथसाथ उस पर पूरा नियंत्रण भी हो. धन और निजी फाइनैंस की बात की जाए तो ये बातें हर महिला को हमेशा याद रखनी चाहिए:

क्या आप के पास अपना बैंक खाता है ?

यदि आप पहले कामकाजी थीं अथवा अभी भी काम कर रही हैं, तो अपने नाम का बैंक खाता होना चाहिए. इस खाते में आप अपनी बचत को सुरक्षित रख सकती हैं और अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकती हैं. इसी तरह यदि आप क्रैडिट कार्ड ले रही हैं तो उसे अपने नाम पर लीजिए. इस से आप का क्रैडिट स्कोर बेहतर होगा और किसी स्थिति में कर्ज लेने के वक्त यह आप के क्रैडिट का तीव्र रिकौर्ड उपलब्ध कराने में सहायता करेगा.

बडे़ निर्णयों में दें योगदान

महिलाओं की प्रवृत्ति होती है कि वे धन एवं निवेश संबंधी सभी मामलों को अपने पार्टनर या परिवार के कंधों पर डाल देती हैं. यदि आप इस कार्य के लिए किसी दूसरे को चुनती हैं तो आप को यह मालूम होना चाहिए कि आप के पैसे के साथ क्या हो रहा है. भरोसा अच्छी बात है, लेकिन जागरूक होना भी आवश्यक है. फिर चाहे घर खरीदना हो या बीमा पौलिसी लेनी हो, अपने वित्तीय सलाहकार अथवा औडिटर से बात करें. सुनिश्चित करें कि आप इन सभी बैठकों के दौरान अपने पार्टनर के साथ उपस्थित रहेंगी और उन के सामने अपने विचार भी रखेंगी.

अपनी आय-व्यय की जानकारी रखें

आप के लिए अपनी आमदनी एवं खर्चों के बारे में जानना बहुत महत्त्वपूर्ण है. अपने खर्च पर लगाम कसने के लिए हर महीने अपने धन पर पूरी नजर रखें. इस से आप को यह जानने में मदद मिलेगी कि आप कितना बचत कर सकती हैं. अपने खर्चों पर भी पूरी निगरानी रखें खासतौर से तब जब ये आप के औसत मासिक खर्च से काफी ज्यादा हो रहे हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...