भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ता है, इस विचार को आगे बढ़ाना होगा और इसे दोनों देशों के बीच आर्थिक दायरों की सीमा तक लाना होगा. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले तनाव का सीधा असर आर्थिक संबंधों पर भी पड़ता है.

पिछले कुछ सालों से इस से सब से अधिक नुकसान भारत के चाय निर्यातकों को हो रहा है. दार्जिलिंग चाय इस बार सब से अधिक प्रभावित रही है. इस साल जनवरी से अब तक दोनों देशों के बीच के राजनीतिक संबंध बहुत खराब रहे हैं और इस से दार्जिलिंग चाय के निर्यात पर सब से अधिक बुरा असर पड़ा है. भारतीय चाय संगठन के अध्यक्ष ए एन सिंह की मानें तो दोनों देशों के बीच संबंध खराब होने से इस बार दार्जिलिंग चाय के निर्यात पर 60 से 70 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.

उन का कहना है कि पिछले वर्ष पाकिस्तान ने भारत से लगभग ढाई करोड़ किलो चाय की खरीद की और इस की औसत कीमत प्रति किलो करीब 100 रुपए यानी 1.70 डौलर रही है. संबंध खराब होने की वजह से इस दौरान 2011 की तुलना में 20 लाख किलो कम चाय का निर्यात हुआ है. उस समय यानी 2011 में पाकिस्तान को 1.42 डौलर प्रति किलो की दर से चाय निर्यात की गई.  इस वर्ष निर्यात की दर 2 करोड़ किलो रहने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन दोनों देशों के बीच के राजनीतिक संबंध निरंतर खराब हो रहे हैं और इस का सीधा और तेज असर चाय निर्यात पर पड़ रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...