‘बेशरम’ टेबल पर सजे उस लंच या डिनर की तरह है जिस में एक से बढ़ कर एक वेज और नौनवेज डिशेज सजी हुई हैं. देखने पर लगता है ये डिशेज टैस्टी होंगी, मगर खाने के बाद पता चलता है, ये डिशेज तो टैस्टलैस और बासी हैं.

‘बेशरम’ में रणबीर कपूर ने शर्मोहया की सारी हदें पार की हैं. इस फिल्म का निर्देशन ‘दबंग’ फिल्म बना चुके अभिनव कश्यप ने किया है. फिल्म में अगर आप कहानी ढूढें़गे तो निराशा ही हाथ लगेगी. ड्रामा, ऐक्शन और रोमांस से लदीफंदी इस कहानी की शुरुआत बबली (रणबीर) नाम के एक अनाथ से शुरू होती है

जो कारें चुराने का काम करता है. उस की मुलाकात तारा शर्मा (पल्लवी शारदा) से होती है. बबली का दिल उस पर आ जाता है. वह उस की मर्सिडीज कार चुरा कर एक हवाला किंग भीम सिंह चंदेल (जावेद जाफरी) को बेच देता है. इधर, तारा शर्मा चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने जाती है. थाने में इंस्पैक्टर चुलबुल चौटाला (ऋषि कपूर) और उस की बीवी हैड कांस्टेबल बुलबुल चौटाला (नीतू सिंह) उस से रिश्वत मांगते हैं.

बबली को पता चलता है कि जो कार उस ने चुराई थी वह तारा शर्मा की थी, तो वह उसे साथ ले कर चंडीगढ़ रवाना होता है ताकि उस कार को दोबारा चुरा कर उसे लौटा सके. वह कार को दोबारा चुरा कर तारा शर्मा को लौटाता है परंतु कार की डिक्की में रखे चंदेल के करोड़ों रुपयों से भरे बैग को देख कर चौंक जाता है. अब चंदेल के गुंडे उस के पीछे लग जाते हैं. इंस्पैक्टर चुलबुल चौटाला तब बबली की मदद करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...