प्रियदर्शन दक्षिण भारत के जानेमाने तजरबेकार निर्देशक हैं लेकिन जब वे ‘रंगरेज’ जैसी बचकानी फिल्म बनाते हैं तो हैरानी होती है. तमिल फिल्म ‘नादोदिगल’ के रीमेक में निर्देशक ने दोस्ती की मिसाल पेश करने की कोशिश की है. फिल्म के निर्माता हैं वासु भागनानी जिन्होंने अपने बेटे जैकी को फिल्मों में ब्रेक देने के लिए कई फिल्में बनाईं. हर बार वह फ्लौप रहा. ‘रंगरेज’ में भी वह बौड़म साबित हुआ है.

कहानी मुंबई में रहने वाले ऋषि (जैकी भागनानी) की है, जिसे पुलिस की नौकरी में जाना है लेकिन वह दोस्तीयारी के चक्कर में हर वक्त मारामारी करता रहता है. उस का एक दोस्त जौय (राघव चानना) अपनी प्रेमिका को पाने के लिए ऋषि से मदद मांगता है. ऋषि अपने कुछ दोस्तों को ले जा कर जौय की प्रेमिका जैस्मीन का पहले अपहरण करता है फिर जौय के साथ उस की शादी करा देता है. एक दिन ऋषि व उस के दोस्तों को पता चलता है कि अब जौय और जैस्मीन साथ नहीं रहना चाहते तो वे उन दोनों का अपहरण कर लेते हैं और उन्हें सबक सिखाते हैं. अंत में ऋषि पुलिस अफसर बन जाता है. इस कहानी में ऋषि और मेघा (प्रिया आनंद) की प्रेम कहानी साथसाथ चलती है.

दक्षिण भारत में यह फिल्म हिट थी लेकिन हिंदी में रीमेक बनाते वक्त प्रियदर्शन ने कई ऐसे मसाले डाले हैं जिन के चलते यह बेस्वाद हो गई है. फिल्म में जैकी भागनानी और उस के 3 दोस्तों ने दोस्ती के नाम पर न सिर्फ मारपीट की है बल्कि जोश में होश भी खो दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...