आप ने रामलीला तो अवश्य देखी होगी, अब रावणलीला भी देख लें. यह रावणलीला रोहन सिप्पी ले कर आए हैं अपनी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में. इस रावणलीला में रोहन सिप्पी ने राम के किरदार को खूब शराब पीने का मौका दिया है. उस किरदार ने और रावण के किरदार ने मिल कर ऐसी नौटंकी की है कि वह दर्शकों के सिर के ऊपर से निकल जाती है. यह नौटंकी पूरी फिल्म में चलती रहती है. फिल्म के शुरू में तो लगता है कि राम का किरदार ही नौटंकी कर रहा है लेकिन अंत में पता चलता है कि रावण का किरदार उस से बड़ा नौटंकीबाज है.

‘नौटंकी साला’ एक फ्रैंच फिल्म ‘एप्रेस वो अस’ पर आधारित है जिसे इंडियन कौमेडी में बनाया गया है. परदे पर यह फिल्म देखते वक्त ऐसा लगता है जैसे किसी गांव में?स्टेज पर हो रही नौटंकी देख रहे हों.

फिल्म की कहानी आर पी यानी राम परमार द्वारा एक दुखी आदमी मंदार (कुनाल राय कपूर) को आत्महत्या करने से बचाने से शुरू होती है, जो अपनी प्रेमिका नंदिनी (पूजा साल्वी) के वियोग में दुखी है. आर पी मंदार को थिएटर कंपनी में काम दिलाता है. उसे राम की भूमिका दी जाती है. राम परमार खुद रावण की भूमिका करता है. राम की भूमिका करते वक्त मंदार कई हास्यास्पद स्थितियां पैदा करता है. राम परमार मंदार और उस की प्रेमिका नंदिनी को मिलाना चाहता है. लेकिन वह खुद नंदिनी से प्यार कर बैठता है. मंदार को जब यह पता चलता है तो वह आर पी का साथ छोड़ कर चला जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...