इस फिल्म का टाइटल पुरानी दिल्ली की एक मशहूर गली ‘परांठे वाली गली’ के नाम पर रखा गया है, मगर न तो इस में परांठों की खुशबू है न ही परांठों के साथ खाई जाने वाली सब्जी का टैस्ट.

‘परांठे वाली गली’ दर्शकों को थिएटर की दुनिया में ले जाती है. जी हां, वही थिएटर जिसे 30-40 साल पहले दर्शक ऐंजौय करते थे परंतु अब कोई थिएटर का रुख नहीं करता. इस फिल्म के निर्देशक सचिन गुप्ता ने कई थिएटर प्रोडक्शन किए हैं. यह उन की पहली फिल्म है. थिएटर पर आधारित उन की यह फिल्म दर्शकों को निराश ही करती है.

फिल्म को पुरानी दिल्ली की 2-4 लोकेशनों पर शूट किया गया है, बाकी पूरी फिल्म में दिल्ली से कुछ लेनादेना नहीं है. कहानी पुरानी दिल्ली में रहने वाली एक लड़की नैना (नेहा पंवार) और उस के परिवार की है. नैना परांठे बना कर दुकानदारों को सप्लाई करती है. वह हर वक्त चपरचपर बोलती रहती है.

एक दिन उस की मुलाकात मौलिक (अनुज सक्सेना) से होती है जो पास ही की गली की धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक थिएटर कंपनी चलाता है. नैना उस के साथ थिएटर में काम करने की इच्छा जाहिर करती है. नैना की मां भी उस के साथ जुड़ जाती है. नैना मौलिक की सिफारिश सलूजा (विजयंत कोहली) से करती है मगर सलूजा ऐन मौके पर उसे धोखा दे जाता है. मौलिक टूट सा जाता है. नैना उसे हिम्मत बंधाती है और उसे थिएटर शुरू करने में मदद करती है. उस की मदद से मौलिक सफल हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...