90 के दशक में हौरर फिल्मों के लिए रामसे ब्रदर्स का नाम जाना जाता था. अब ज्यादातर हौरर फिल्में विक्रम भट्ट बना रहे हैं. पिछले सालों में उन्होंने कई हौरर फिल्में बनाई हैं. ‘हौरर स्टोरी’ फिल्म की कहानी खुद विक्रम भट्ट ने लिखी है, ऐसा उन का दावा है. हालांकि यह कहानी अमेरिकी फिल्म ‘रौंग टर्न’ से उड़ाई लगती है.

इस हौरर स्टोरी में कुछ नया ढूंढ़ने की कोशिश मत करिए. जैसा कि हर हौरर फिल्म में होता है, 6-7 दोस्त एक सुनसान इलाके में खाली पड़े एक होटल में जा पहुंचते हैं. वहां उन्हें कोई भूतप्रेत नजर नहीं आता परंतु उन्हें 1 व्हीलचेयर दिखाई देने लगती है, जो कभीकभी गायब हो जाती है. होटल की लाइट गुल हो जाती है. सभी दोस्त एकदूसरे से बिछुड़ जाते हैं और फिर शुरू होता है मौत का खेल. 1-1 कर सभी दोस्त मारे जाते हैं. आखिर में बची एक युवती वहां रह रही बुरी आत्मा का खात्मा कर डालती है.

लगता है फिल्म बनाने से पहले ज्यादा रिसर्च वर्क नहीं किया गया है. फिल्म में दिखाए गए ज्यादातर दृश्य पुरानी हौरर फिल्मों के दोहराव भर हैं. इन दृश्यों में हौरर का एहसास नहीं हो पाता. हां, साउंड इफैक्ट और लाइटिंग इफैक्ट के जरिए जरूर हौरर पैदा करने की खासी कोशिश की गई है.

इस तरह की फिल्में समाज में अंधविश्वास फैलाने का ही काम करती हैं. इसलिए हौरर स्टोरी से  तौबा भली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...