अगली

यह डार्क फिल्म हर किसी के मतलब की नहीं है, पर इस का मजा और ही है. जो इसे पचा सके, वे इस फिल्म को बहुत सराह सकते हैं. ‘अगली’ पूरी तरह से अनुराग कश्यप टाइप की फिल्म है. उन्होंने ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ फिल्म से दर्शकों में अपनी खासी पैठ बना ली है. ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ डार्क शेडेड फिल्में ही बनाते हैं. बतौर निर्माता ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में उन्होंने दर्शकों को अपनी अलग ही प्रतिभा दिखाई.

वैसे ‘अगली’ फिल्म इतनी ज्यादा अगली यानी गंदी भी नहीं है. पूरी फिल्म 10 साल की एक बच्ची की किडनैपिंग और पुलिस की तहकीकात पर आधारित है. कहानी मुंबई शहर की है, जहां एसीपी शौमिक बोस (रोनित राय) अपनी पत्नी शालिनी (तेजस्विनी कोल्हापुरे) के साथ रहता है. शौमिक से पहले ऐक्टर राहुल कपूर (राहुल भट्ट) शालिनी का पति था. उन की बेटी कली (अंशिका श्रीवास्तव) है. दोनों के बीच तलाक हो गया था. शौमिक ने शालिनी का फोन सर्विलांस पर लगा रखा है. राहुल कपूर अपनी बेटी कली से हर शनिवार मिलने आता है. एक शनिवार वह कली को साथ ले कर अपने दोस्त कास्ंटग डायरैक्टर के घर जाता है. लेकिन वह कली को ऊपर साथ नहीं ले जाता और कार में अकेला छोड़ जाता है. वापस लौटने पर कली गायब हो चुकी होती है. अब हर पात्र इस किडनैपिंग, पुराने गिलेशिकवे या आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश करता है. एसीपी शौमिक को लगता है कि कली का अपहरण राहुल कपूर ने ही कराया है. शालिनी भी ऐसा ही मानती है. शौमिक तहकीकात शुरू करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...