गैंगरैप और महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर बनायी गयी ‘वयस्क’ यानी कि ‘ए’ प्रमाणपत्र वाली फिल्म ‘‘डेअर यू’’ एक प्रताड़ित लड़की द्वारा बदला लिए जाने की निडर व साहस भरी कथा है. फिल्म के लेखक व निर्देशकक डेनिस सेलर्का व मेहुल सिमरिया ने अपनी फिल्म के संवाद के माध्यम से देश की सीमा पर दुश्मन को मौत के घाट उतारने वाले वीर सैनिक के समकक्ष उस लड़की रानी दीवान को बताया है, जो कि अपने साथ गैंगरेप करने वाले चार युवकों की हत्या करती है. इतना ही नहीं लेखक व निर्देषक अपनी फिल्म की नायिका रानी दीवान को बदलते समय की जरुरत बताते हैं.

फिल्म ‘‘डेअर यू’’ की कहानी का केंद्र युवा लड़की रानी दीवान (अलीषा खान) है, जो कि कश्र से मुंबई के चर्चिल कालेज में पढ़ाई करने आती है. वह इस कालेज के सात लड़के व लड़कियों के ग्रुप ‘‘डेअर यू’’ की सदस्य बन जाती है. इस ग्रुप में उसके अलावा रविराज, शार्ट, फौजी, ईवा मेंडिस हैं. इनके बीच आपसी रिश्ते भी हैं. ईवा और रविराज के बीच प्रेम संबंध हैं. लेकिन कालेज में रानी दीवान के आते ही रविराज, ईवा का साथ छोड़कर रानी दीवान के प्रेम में पड़ जाता है. यह बात ईवा को पसंद नहीं. वह अपने दूसरे तीन साथियों की मदद से एक शर्त लगाकर रानी दीवान के खिलाफ साजिश रचती है. पर वह जो चाहती है, वैसा नहीं हो पाता है. फिर जब ईवा को पता चलता है कि रानी दीवान अपने दूसरे प्रेमी आर्यन के साथ ब्लूबीच रिसोर्ट पर समय बिताने जा रही है, तो वह अपने तीन साथियों के साथ साथ एक ड्रग्स डीलर की मदद से ब्लूबीच रिसोर्ट में आर्यन की पिटाई करवाने के अलावा रानी दीवान का गैंगरेप बहुत ही अमानवीय प्रताड़ना के साथ करवा देती है. ब्लू बीच रिसोर्ट के मैनेजर, पुलिस इंस्पेक्टर खान को बुला देते हैं. मगर रानी दीवान, पुलिस इंस्पेक्टर को हकीकत बयान करने के बाद इंस्पेक्टर को उनकी बेटी का वास्ता देते हुए शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...