आप विवाह के योग्य हैं और कोई अच्छी नौकरी कर रहे हैं तो आप को लड़की वाले अवश्य घेरते होंगे. अकसर किसी न किसी लड़की की फोटो आप को देखनी पड़ती होगी. फिर आप की मां एकांत में आप से अवश्य पूछती होंगी, ‘क्यों बेटा, लड़की पसंद है?’ और आप हैं कि आप को कोई भी लड़की पसंद नहीं आती. कारण स्पष्ट है कि आप अपने लिए स्वप्नलोक की किसी सुंदरी की तलाश में रहते हैं जिस का एकएक अंग सुघड़ हो, नाक पतली हो, होंठ गुलाबी, कमर लचीली और रंग गोरा वगैरावगैरा.

यह सच है कि सुंदरता हरेक को प्रिय है. सुंदर चेहरे और रूपरंग की ओर हर कोई आकर्षित होता है. इसीलिए हर नवयुवक सुंदर पत्नी की ही तलाश करता है. हां, यह बात दूसरी है कि वह चाहे स्वयं उस सुंदर पत्नी के योग्य न हो, साथसाथ चलने पर लोग उन की जोड़ी पर कटाक्ष करें. किंतु सुंदर पत्नी मिल जाने पर रोजमर्रा के जीवन में कितनी परेशानियां आती हैं, क्या किसी ने कभी इस पर भी गौर फरमाया है? शायद नहीं. जरा इतिहास के पन्ने पलट कर देखिए, सुंदरता के नाम पर क्या हुआ? कितनी ही लड़ाइयां सिर्फ सुंदरता के नाम पर हुई हैं.

सुंदरता मनुष्य की चाहत

हमारे रिश्ते के एक भाई हैं. शादी से पहले उन पर भी खूबसूरत पत्नी पाने का भूत सवार था. खैर, उन्हें सुंदर पत्नी मिल गई. सुंदर पत्नी पा कर वे फूले नहीं समाए. रोज शाम को अपनी पत्नी के साथ सैर करने निकलते थे. पर, इधर कुछ दिनों से उन्होंने घूमनाफिरना बिलकुल बंद कर दिया था. भाभीजी भी दिनभर घर पर ही रहती थीं. कारण पूछने पर पता चला कि एक दिन वे अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन की पत्नी की सुंदरता को ले कर कटाक्ष किया. भाईसाहब बिगड़ गए. मामला बढ़ गया और उन्हें पुलिस थाने जाना पड़ा. उस दिन से उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाहर निकलना बंद कर दिया. लेकिन यह कब तक चल सकता है? सुंदर चीज को देखना मनुष्य की जन्मजात प्रवृत्ति है. आप सुंदर पत्नी को ले कर बाहर जाएंगे तो लोग उसे देखेंगे ही. वे उस पर फिकरे कसेंगे और उसे देख कर आहें भरेंगे. उस समय आप जहर का घूंट पी कर रह जाएंगे क्योंकि आप अकेले क्या कर पाएंगे? क्या आप अकेले ऐसे लोगों से लड़ने का साहस जुटा पाएंगे? शायद नहीं. और अगर आप शरीर से कमजोर हैं तो क्या आप अपनी सुंदर पत्नी की सुंदरता की रक्षा कर पाएंगे? उस समय आप की सुंदर पत्नी आप को सदैव के लिए अपनी नजरों से गिरा देगी क्योंकि वह आप को अपने सौंदर्य का एकमात्र रक्षक समझती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...