औनलाइन शौपिंग तो आप खूब करती होंगी, लेकिन औनलाइन जीवनसाथी खोजने के बारे में आप का क्या विचार है? यूनिवर्सिटी औफ शिकागो में मनोविज्ञान के प्रौफेसर जौन कासियोपो के शोध के मुताबिक, जिन प्रेमियों के रिश्ते की शुरुआत औनलाइन डेटिंग से होती है, वे दूसरे दंपतियों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा खुश रहते हैं.

अगर आप को अपने मातापिता व रिश्तेदारों के द्वारा दिखाए जा रहे रिश्ते पसंद नहीं आ रहे हैं या आप बारबार लड़कों के रिजैक्शन से परेशान हो चुकी हैं, तो औनलाइन लाइफ पार्टनर खोजना आप के लिए एक अच्छा विकल्प है.

आप औनलाइन अपनी पसंद के अनुसार लाइफपार्टनर खोज सकती हैं. इस में न तो रिश्तेदारों को बारबार रिश्ता बताने के लिए कहना पड़ता है और न ही उन के बताए रिश्ते को मना करने पर उन की नाराजगी का सामना करना पड़ता है. बस, अपना प्रोफाइल बनाया और जैसा पार्टनर चाहिए वैसा खोज लिया. नागपुर के राहुल और शिल्पा गोरखडे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

शिल्पा कहती हैं, ‘‘मुझे लड़का नागपुर का चाहिए था, लेकिन घर वाले जो भी रिश्ता लाते, वह दूसरी जगह का होता. ऊपर से मुझे पसंद भी नहीं आता. अब तो हालत यह हो गई थी कि रिश्तेदारों ने रिश्ता बताने से मना कर दिया था. कहते थे कि कितना भी अच्छा रिश्ता ढूंढ़ कर लाओ, शिल्पा को पसंद नहीं आएगा. पता नहीं कैसा लड़का चाहिए. सब की बातें सुनसुन कर मैं परेशान हो चुकी थी. एक दिन मैं ने अपने भैया को अपनी चौइस के बारे में बताया कि मुझे कैसा जीवनसाथी चाहिए. मेरी चौइस जानने के बाद हम दोनों ने मिल कर भारत मैट्रिमोनियल पर प्रोफाइल बनाया. प्रोफाइल बनाने के 2 दिन के बाद ही राहुल ने मेरा प्रोफाइल देख कर रिक्वैस्ट भेजी. वे नागपुर के थे, तो मैं ने रिक्वैस्ट स्वीकार कर ली. फिर बातचीत के बाद वे अच्छे लगने लगे. इस दौरान हम एकदूसरे को अच्छी तरह जानने के लिए कई बार मिले. तब जा कर शादी का फैसला किया.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...