बेंगलुरु के किसी प्रैस्टीजियस मैनेजमैंट इंस्टिट्यूट की 22 वर्षीय छात्रा पाखी जब एक दिन फेसबुक देख रही थी तो उस के एक अन्य फेसबुक फ्रैंड का मैसेज आया, यार, यह बताओ तुम्हारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है क्या? क्योंकि तुम्हारे नाम और तुम्हारे फोटो के साथ फेसबुक पर एक दूसरा अकाउंट खुला हुआ है और उस में यह भी लिखा है कि तुम्हारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है इसलिए तुम ने यह नया फेसबुक अकाउंट ओपन किया है और उस फेसबुक पर फ्रैं डरिक्वैस्ट के रूप में मेरे कई फ्रैंड्स ने उस रिक्वैस्ट को कन्फर्म भी कर दिया है.

पाखी ने जब अपनी फ्रैंड कामिनी का यह मैसेज पढ़ा तो उस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उस ने आननफानन में अपने कई फ्रैंड्स को फोन किया और इस प्रकार की फर्जी फेसबुक के परिणामों के बारे में पता किया. अधिकांश दोस्तों ने यही कहा कि फेसबुक पर इस की शिकायत करो और अपने सभी फ्रैंड्स को भी यही करने को कह दो. शीघ्र ही फेसबुक उस फेक अकाउंट को ब्लौक कर देगा. पाखी ने यही किया और कुछ दिनों में उस के उस फर्जी अकाउंट से उस का फोटो हट चुका था. फिर पाखी ने अपने एफबी अकाउंट पेज की टाइमलाइन पर यह मैसेज भी अपलोड कर दिया कि उस का फर्जी अकाउंट बना है इसलिए उस के नाम से कोई फ्रैंडरिक्वैस्ट का कोईर् भी मैसेज आए तो उसे कन्फर्म न करें.

इस के अतिरिक्त पाखी ने फेसबुक पर सैटिंग्स में प्राइवेसी वाले लिंक पर जा कर कई चीजों को चेंज कर दिया. जैसे फेसबुक पर उस के मैसेज को कौनकौन देख सकता है, उस के फ्रैंड लिस्ट में कौनकौन फोटो अपलोड कर सकता है. इस से उस का अकाउंट फिर से सेफ हो गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...