लोग घर से बाहर निकलने से पहले अपनी बौडी को ढक कर निकलते हैं, लेकिन कड़कती धूप और गरमी में अक्सर आप टैनिंग का शिकार हो जाते हैं. और फिर टैनिंग कम करने के लिए बाजार से वह तरह-तरह के प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जो उनकी स्किन को और ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इसीलिए आज हम आपको 5 होममेड टिप्स बताएंगे जिससे आपको आसानी से बिना कुछ खर्च किए टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा.

  1. खीरा और नींबू

खीरा और नींबू का फेस मास्क धूप से होने वाले टेन को हटाने का सबसे इफेक्टिव घर के बने फेस मास्क में से एक है. नींबू के रस से स्किन की टोनिंग होती हैं इससे स्किन साफ बनती हैं. नींबू का रस विटामिन C  और साइट्रिक एसिड का सबसे अच्छा सोर्स हैं. विटामिन C में एंटीऔक्सीडेंट होता हैं जिससे चेहरे की झुर्रिया, दाग, धब्बे आदि साफ़ होते हैं.

ऐसे लगाएं...

इस फेस पैक के लिए नींबू के रस में खीरे का रस और गुलाब जल मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें. फिर फेस को साफ़ पानी से धोकर पतले टौवेल या कपड़े से चेहरा पोछ लें. साथ ही मास्क आप दिनभर की भागदौड़ के बाद रात में लगायें तो कुछ दिनों में आपके चेहरे का रंग निखर कर सामने आएगा.

  1. बेसन और हल्दी

इस फेस पैक से चेहरे पर निखार के साथ स्क्रबिंग औऱ ब्लीचिंग भी हो जाएगी. हल्दी एक इफेक्टिव औषधि की तरह हैं, जो चेहरे के पिगमेंटेशन और कालापन कम करने में मदद करती है. यह नेचुरल तरीके से चेहरे के डेड सेल्स को ख़त्म करता हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...