खूबसूरत दिखना हर महिला की ख्वाहिश होती है. मगर इस के लिए रोज मेकअप में काफी सारा वक्त लगा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं.

परमानेंट मेकअप सौंदर्य संबंधी सभी समस्याओं का स्थायी निदान है. यह सिर्फ मेकअप तकनीक ही नहीं, एक प्रकार से उपचार भी है. इसे आप टैटू आर्ट के समान मान सकते हैं. इस प्रक्रिया में नीडल के जरिए स्किन की अपर लेयर में पिग्मेंट पहुंचाया जाता है.

परमानेंट मेकअप में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. इस की जानकारी विस्तार से दी है, परमानेंट मेकअप एक्सपर्ट और आल्प्स ब्यूटी क्लिनिक्स की एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, गुंजन गौर,

परमानेंट मेकअप के प्रकार

परमानेंट आईब्रोज

आईब्रोज का कलर लाइट हो या आईब्रो पतली हो या फिर बचपन की किसी चोट के चलते आईब्रो में कट हो जाने पर हमें डेलीडेली अपनी आईब्रोज की शेप को इंप्रूव करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन परमानेंट आईब्रोज बनवा कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. इस के जरिए मशीन द्वारा एक बार आईब्रो को खूबसूरत शेप व मनचाहे रंग से बना दिया जाता है जो पसीने या नहाने से खराब नहीं होती है.

परमानेंट लाइनर व कोल

लेंस व चश्मे का इस्तेमाल करने वालों के लिए रोजरोज लाइनर व काजल लगाना दिक्कत का विषय हो जाता है. परमानेंट आईलाइनर और काजल से आप की ये समस्या सुलझ सकती है.

परमानेंट लिपलाइनर व लिपकलर

लिप्स को शेप देने के लिए परमानेंट लिपलाइनर लगवाया जा सकता है. ये लिपलाइनर आप के मनचाहे शेप के अनुसार लगाया जाता है और लगभग 4 से 10 वर्षों तक बरकार रहता है. पेल लिप्स को कलरफुल करने के लिए परमानेंट लिपस्टिक एक वरदान है. इस से होंठ तकरीबन 3-4 महीने तक गुलाबी व सुंदर बने रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...