सुंदरता, बोल्डनैस और विचारों की ताकत का अपने देश का रिप्रैजैंटेशन है, ‘मिस इंटरनैशनल ब्यूटी कौंटैस्ट.’ जिस में विभिन्न देशों की सुंदरियां भाग लेती हैं. ये बालाएं दुनिया की अच्छीखासी जानकारी रखती हैं. सब के बीच रह कर न सिर्फ ये अपनी सुंदरता के बल पर मैजिक चलाने की कोशिश करती हैं बल्कि एक मंच पर विभिन्न देशों के लोगों के बीच प्यार और शांति का ऐसा संदेश देती हैं कि देखने वाले इन के कायल हुए बिना नहीं रह पाते.

कब हुआ पहला आयोजन

सब से पहले यह कौंटैस्ट 1960 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में आयोजित हुआ, जिसे खूब पसंद किया गया. इसी कारण यह सालों तक वहीं होता रहा. इस के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए 1968-70 में जापान में इस का आयोजन किया गया. फिर 2004 से प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता चीन या जापान में ही होने लगी.

मिस इंटरनैशनल 2016

56वां मिस इंटरनैशनल 2016 टोक्यो, जापान में 27 अक्तूबर, 2016 को इंटरनैशनल कल्चरर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिस में दुनिया भर की 70 सुंदरियों ने भाग लिया.

इस में फिलीपींस की कैयलि वैरजोसा ने मिस इंटरनैशनल 2016 के ताज पर अपना कब्जा किया. उन्होंने अपने देश के लिए छठा ताज जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत की. कैयलि को यह ताज 2015 की मिस इंटरनैशनल विजेता वैनेजुएला की एडमर मार्टींज ने पहनाया.

विजेता का चुनाव

कौंटैस्ट की शुरुआत राष्ट्रीय कौस्ट्यूम्स का प्रदर्शन करने के साथ हुई, जिस में प्रतिभागी अपने देश की संस्कृति के आधार पर बनाए गए फैशनेबल परिधानों को प्रदर्शित करने में सक्षम दिखे. इस आधार पर 15 सेमीफाइलिस्ट चुने गए. फिर उन्होंने अपने स्किल्स को दर्शाने के साथसाथ स्विमसूट कंपीटिशन के दौरान स्टेज पर अपना जलवा बिखेरा.       

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...