ड्रैसिंग टेबल पर रखी मम्मी की गहरे लाल रंग की लिपस्टिक नेहा को हमेशा से आकर्षित करती थी. मगर दोस्त आंटी कह कर चिढ़ाएंगे, यह सोच कर नेहा कभी उसे हाथ नहीं लगाती थी. मगर वक्त के साथ फैशन के पैमाने बदल चुके हैं. आज स्ट्रौंग डार्क लिपस्टिक शेड्स युवा लड़कियों में हौट ट्रैंड बन चुके हैं.

कौस्मैटोलौजिस्ट, अवलीन खोकर कहती हैं, ‘‘डार्क लिपस्टिक ट्रैंडी लुक देती है और सब से खास बात यह है कि डार्क लिप्स लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. इसलिए डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए.’’

वैसे तो मेकअप के कोई ठोस नियमकायदे नहीं होते, मगर बात जब डार्क लिपस्टिक की आती है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है.

कैसा है स्किन कौंप्लैक्शन

ध्यान देने वाली बातों में सब से जरूरी है स्किन टोन कलर. भारत में अधिकतर महिलाओं की त्वचा का रंग गेहुआं होता है. इस रंग को वार्म स्किन टोन कहा जाता है. ऐसी स्किन टोन पर प्लम और ब्राउन कलर फैमिली के शेड्स बहुत जंचते हैं. वहीं अगर कूल स्किन टोन है तो रैड कलर के विभिन्न डार्क शेड्स चुने जा सकते हैं.

कौन से शेड्स हैं ट्रैंड में

इस बार डार्क लिपस्टिक के ट्रैंड में नए रंगों की भरमार है. अवलीन कुछ खास रंगों के बारे में बताती हैं, ‘‘ब्लैक करंट, बरगंडी, ब्लड रैड, रस्क, मैरून रैड, ब्लैक चेरी, क्रिमसन और पिंक कटिंग एज कुछ ऐसे शेड्स हैं, जो युवतियों को यूथफुल लुक के साथ ट्रैंडी और ग्लैमरस लुक भी देते हैं.’’

लगाने का सही तरीका

डार्क शेड्स लिपस्टिक यदि सही तकनीक से लगाई जाए तो हर उम्र की महिला पर जंचती है. अवलीन कुछ ऐसी ही तकनीकों के बारे में बताती हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...