आज की दुलहन के पास परफैक्ट हेयरस्टाइल के लिए अनेक औप्शन हैं, जो उसे परफैक्ट ब्राइड का लुक दे सकते हैं. फैब मीटिंग में इस बार भावी दुलहनों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए सैलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट परमजीत सोई ने समर वैडिंग की ब्राइडल हेयरस्टाइल के अनेक औप्शन बताए. आइए जानते हैं इन ब्राइडल हेयरस्टाइल्स के बारे में:

क्लासिक ब्राइडल हेयरस्टाइल

सब से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी कर के सुलझा लें. सारे बालों को अच्छी तरह आयरन करें. फिर हेयर स्प्रे करें और एक पोनी बनाएं. पोनी को गूंथ कर साधारण चोटी बनाएं और जूड़े की तरह क्राउन एरिया पर, गोल एरिया पर गोल घुमाते हुए पिनअप करें.

सारे बालों को हौट रोलर से कर्ल करें व इयर टू इयर पार्टिंग करते हुए बालों का एक सैक्शन निकाल कर सामने की तरफ एक चोटी बनाएं. बालों का एक सैक्शन ले कर पीछे के बालों को बांधे और पिनअप करें. इस के बाद बालों के अलगअलग सैक्शन ले कर 1-1 कर के जूड़े की तरह पिनअप करें. बाद में 2-3 बूंदें हेयर सीरम ले कर बालों को क्लीन लुक दें.

बालों को ब्लो ड्राई करें और सामने की तरफ एक वी सैक्शन निकालें. क्राउन एरिया के पास से बालों का बड़ा यू सैक्शन निकालें. अब कान के ऊपर की तरफ से बालों का एक सैक्शन लें और उस की चोटी बना लें. दूसरी तरफ से भी इसी प्रकार चोटी बनाएं और जब पीछे का हेयरस्टाइल बन जाए तब उस पर अटैच करते हुए पिनअप करें. अब वी सैक्शन लें और सभी बालों की बैककौंबिंग करें. फिर क्राउन एरिया को ऊपर आगे की तरफ प्रैस करते हुए पिनअप करें. अब यू सैक्शन के दोनों तरफ से छोटेछोटे सैक्शन ले कर रोल करते हुए पिनअप करें. अंत में फ्लौवर बीड्स से ऐक्सैसराइज करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...