फिल्म ‘‘जाने तू या जाने ना’’ में शालीन का किरदार निभाकर सुगंधा गर्ग ने बालीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्होने ‘माई नेम इज खान’,‘तेरे बिन लादेन’,‘मुंबई कालिंग’, ‘पतंग’ जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया. उनकी नई फिल्म ‘‘जुगनी’’ अब 22 जनवरी 2016 को रिलीज हो रही है, जिसमें सुगंधा गर्ग ने संगीतकार विभावरी का किरदार निभाया है. फिल्म ‘‘जुगनी’’ में विभावरी मुंबई में अपने मित्र व फिल्म निर्माता सिद्धार्थ के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है. वह संगीत की खोज में पंजाब के एक गांव पहुंचती है, जहां वह गायक मस्ताना के साथ शराब के नशे में हमबिस्तर हो जाती है. पर इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह वापस मुंबई आती है. सिद्धार्थ से कहा सुनी होती है. सिद्धार्थ का आरोप है कि विभावरी उसके साथ कम और दूसरों के साथ समय ज्यादा बिताती है. उस वक्त विभावरी चुप रहती है, मगर मस्ताना की तारीफ किए बगैर नहीं रहती. विभावरी को एक फिल्म में संगीत देने के लिए मस्ताना की आवाज के ही चलते अवार्ड मिलता है. और अवार्ड मिलते विभावरी, सिद्धार्थ का घर छोड़कर अपने लिए नया किराए का मकान लेकर रहने चली जाती है. पर सिद्धाथे से वह दोस्ती रखने की बात करती है.

फिल्म ‘‘जुगनी’’ देखने वाले अब सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सुगंधा गर्ग ने जनवरी 2016 में अपनी निजी जिंदगी का जो सबसे बड़ा निर्णय सार्वजनिक किया, वह निर्णय उन्होने फिल्म ‘‘जुगनी’’ से प्रेरित होकर लिया अथवा सुगंधा गर्ग ने अपने निर्णय व अपनी जिंदगी की कहानी फिल्म निर्देशक व लेखक शेफाली भूषण को बताकर फिल्म ‘‘जुगनी’’ का निर्माण करवाया. और वह फिल्म के रिलीज की तारीख तय होने का इंतजार कर रही थीं.? सच हमें नहीं पता..सच तो सुगंधा गर्ग या रघु राम ही बता सकते है, जो कि फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...