रोमांचप्रेमी घुमंतू उत्तराखंड के जिम कौर्बेट नैशनल पार्क के जानवरों की अनोखी दुनिया से ले कर उत्तर प्रदेश के दुधवा नैशनल पार्क के शेरों की आनबानशान मध्य प्रदेश के टाइगर अभयारण्यों में वनराज की दहाड़ और केरल के जंगलों की प्राकृतिक सुंदरता की विस्तृत जानकारी के साथ उत्तर से दक्षिण तक के रहस्य व रोमांच से भरे जंगलों की यात्रा का आनंद हमारे साथ उठाएं.

जिम कौर्बेट नैशनल पार्क

उत्तराखंड की तलहटी में स्थित जिम कौर्बेट नैशनल पार्क में प्रकृति ने जम कर अपना वैभव बिखेरा है. जिम कौर्बेट नैशनल पार्क को देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान होने का गौरव प्राप्त है.

क्या देखें

जिम कौर्बेट नैशनल पार्क की जैव विविधता देखते ही बनती है. यदि आप का दिन अच्छा है तो हो सकता है घनी झाडि़यों के पीछे छिपे रहने वाले बाघ, तेंदुए और भालू भी आप को नजर आ जाएं. यहां और जानवरों की तुलना में भालुओं और हाथियों की संख्या ज्यादा है. हाथी की सवारी करते हुए जंगल के राजा से साक्षात्कार का अनुभव यहां आने वाले पर्यटकों की नसों में रोमांच भर देता है. पार्क में मौजूद हजारों लंगूर और बंदरों की उछलकूद बच्चों का खूब मनोरंजन करती है. यहां एक संग्रहालय भी है जहां जिम कौर्बेट की स्मृतियों को संजो कर रखा गया है. संग्रहालय के अलावा आप पार्क में कालागढ़ बांध देखने भी जा सकते हैं. यह बांध अपनेआप में एक अजूबा है क्योंकि इस का निर्माण सिर्फ मिट्टी से किया गया है. कौर्बेट पार्क के आसपास गर्जिया मंदिर, कौर्बेट फौल्स और झीलों की नगरी नैनीताल केवल 66 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से टैक्सी ले कर आप इन स्थानों पर जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...