शिमला खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. यह समुद्र की सतह से 2,202 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. हिमालय पर्वत की निचली शृंखलाओं में बसा यह शहर देवदार, चीड़ और माजू के जंगलों से घिरा है. आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो वहां रुकने की व्यवस्था पहले ही कर लें ताकि वहां पहुंचने के बाद ठहरने की व्यवस्था करने में समय बरबाद न करना पड़े. यहां छोटेबड़े कई रिजौर्ट हैं जहां सभी तरह की सुविधाएं मुहैया हैं. वहां ठहर कर आप अपनी छुट्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं.

शिमला में एक ऐसा ही रिजौर्ट शिमला हैवेंस है. देवदार व चीड़ के पेड़ों से घिरा यह रिजौर्ट 6 एकड़ जमीन पर फैला है. यह शिमला के आईएसबीटी से 4 किलोमीटर और समर हिल रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर है. इस रिजौर्ट को शिमला की पारंपरिक वास्तुकला को ध्यान में रख कर बनाया गया है ताकि यहां आने वाले पर्यटक शिमला की संस्कृति से रूबरू हो सकें. शिमला हैवेंस के सीईओ संजय शर्मा बताते हैं कि यहां टीवी, वाईफाई व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही, यहां रेस्तरां भी है जिस में कई तरह के व्यंजन मिलते हैं. खास बात यह है कि इस के सभी कमरों से देवदार व चीड़ के पेड़ों व पहाड़ों का खूबसूरत नजारा दिखता है.

रिजौर्ट में जिम की सुविधा है. रिजौर्ट में कैरेम बोर्ड, टेबल टैनिस, बास्केटबौल, बैडमिंटन जैसे खेल भी खेल सकते हैं. शिमला आएं तो आसपास के स्थानों को देखने के साथसाथ, आप को एडवैंचर का शौक है तो यहां साहसिक खेलों का भी आनंद उठाएं. पर्यटकों के अलावा भी कुछ है. बर्फ पर स्कीइंग करने वालों को जनवरी से मार्च मध्य के बीच यह मौका मिल जाता है. फिश्ंिग व गोल्फ के साथ ही आप यहां ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं. शिमला-किन्नौर क्षेत्र में नरकंडा से बंजर और सराहन से सांगला यहां के मशहूर ट्रैक रूट हैं. दोनों ही रूट 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...