वाणिज्यिक दृष्टि से देश का अहम राज्य महाराष्ट्र देशीविदेशी घुमंतुओं को आकर्षित करने में भी खास है. इस राज्य में दर्शनीय स्थलों की कमी नहीं है. मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई की चमक और यहां के समुद्री किनारे इस प्रदेश की शान हैं.

महाराष्ट्र अपने विविध पहाड़ों, मनोरम समुद्र तटों और कई प्रकार के संग्रहालयों के अलावा स्मारकों और किलों के लिए भी जाना जाता है. इस की राजधानी मुंबई है जो देश की आर्थिक राजधानी के रूप में जानी जाती है.

मुंबई

आलीशान होटलों,  बहुमंजिला इमारतों, झुग्गीझोपडि़यों और बस्तियों से भरी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की भीड़ दूसरे हर शहर की भीड़ से अलग है. इस भीड़ में हर व्यक्ति अकेला और स्वतंत्र दिखाई देता है. यहां साथसाथ चलने वाले लोग अगले ही पल बेहिचक अकेले हो जाने की आसान तैयारी में मिलते हैं. यहां साथ रहने का अर्थ है दूसरे को पूरी आजादी देना. कहा जाता है कि जो आदमी मुंबई में रह कर भी पारंपरिक जीवन जीना चाहता है उसे मुंबई पीछे ही नहीं छोड़ देती बल्कि अपने तेज मिजाज से दूर भगा देती है.

‘26/11’ के होटल ताज पर आतंकी हमलों के बाद मुंबई कुछ अधिक चुस्तदुरुस्त दिखाई देने लगी है.

दर्शनीय स्थल

कोलाबा इलाके में समुद्रतट से जुड़ा यह स्थल मुंबई के बहुत ही खूबसूरत हिस्से के रूप में मशहूर है. 1911 में ब्रिटिश राजा के शाही आगमन के स्मारक द्वार के रूप में सागरतट पर बनाया गया भव्य गेटवे औफ इंडिया कलात्मक है. यह 1924 में बन कर तैयार हुआ था. यहां के खुले माहौल में दुनियाभर के सैलानी टहलते और सुस्ताते हैं. दिनभर यहां से छोटीबड़ी और दोमंजिला नौकाएं लोगों के काफिले को ले कर ऐलीफैंटा और मांडवा टापुओं तक आतीजाती हैं. अपनी शानोशौकत के लिए प्रसिद्ध ताजमहल पैलेस होटल गेटवे के सामने ही मौजूद है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...