अमेरिका प्रवास के दौरान हमारे पर्यटन स्थलों की सूची में नासा भी था. मैं व मेरे पति न्यूयार्क से फ्लोरिडा पहुंचे. वहां हमें लैक मेरी में अपने परिचित के घर रुकना था. दूसरे दिन वहां जाने के लिए हम ने बस में सीट बुक करा ली. बस को 8 बजे निकलना था. लगभग आधा घंटा पहले हम उस स्थान पर पहुंच गए जहां से बस को चलना था. वहां ग्रौसरी की अच्छी बड़ी शौप थी, सुबह ही वह खुल भी गई थी. अभी समय था इसलिए हम उस शौप में घुस गए. हम ने वहां से कुछ स्नैक्स के पैकेट यह सोच कर खरीद लिए कि पूरे दिन की घुमक्कड़ी में शायद वे हमारे काम आएं. बाहर आए तो सामने से बस आती दिखाई दी. हम ने नंबर चैक किया तो पाया, यह वही बस थी जिस से हमें जाना है. बस में बैठते ही वह चल पड़ी. यहां से सिर्फ हमें ही चढ़ना था. बीचबीच में कुछ जगहों पर रुक कर कुछ और यात्रियों को लिया. ड्राइवर कम कंडक्टर तथा गाइड हमें बीचबीच में पड़ते स्थानों के बारे में बताते जा रहे थे. लगभग डेढ़ घंटे बाद उस ने बस ‘एस्ट्रोनौट हौल औफ फेम’ के सामने रोकी तथा यात्रियों को घूमने के लिए 1 घंटे का समय दिया.

एस्ट्रोनौट हौल औफ फेम के अंदर प्रवेश करते ही एक बड़ी सी एस्ट्रोनौट अर्थात अंतरिक्षयात्री की मूर्ति दिखाई दी. अंदर एक बड़े हौल में उन के द्वारा समयसमय पर पहने जाने वाले कपड़े, स्पेस शटल के मौडल, पहली बार चंद्रमा पर उतरे मानव द्वारा वहां पहली बार चलाई गई गाड़ी का मौडल डिस्प्ले किया हुआ था. इस के साथ ही स्पेस की मिट्टी तथा अन्य कई तरह की जानकारियां वहां उपलब्ध थीं. हौल बहुत बड़ा नहीं था, इसलिए घूमने में बहुत समय नहीं लगा. वहां एक छोटे से रैस्टोरैंट के अतिरिक्त वाशरूम की भी सुविधा थी. हम तरोताजा हो कर बस में बैठ गए, धीरेधीरे सभी यात्री आ गए. बस चल दी. ड्राइवर ने हमें बताया कि अब हमारा अगला स्टौप कैनेडी स्पेस सैंटर होगा. कैनेडी स्पेस सैंटर जाने के लिए हमें इंडियाना रिवर को क्रौस करना पड़ा. ड्राइवर ने कैनेडी स्पेस सैंटर के पास बने पार्किंग स्थल पर बस पार्क की तथा शाम साढ़े 5 बजे तक लौट कर आने के लिए कहा. लगभग 12 बज रहे थे. हम आगे बढ़े, सामने नासा की भव्य इमारत देख कर रोमांचित हो उठे. जिस का नाम न जाने कितनी बार सुना था उसे आज देखने जा रहे थे. हम अंदर प्रविष्ट हुए तो हमें सूचना केंद्र दिखाई दिया. वहां उपस्थित सज्जन से हम ने बुकलेट लेते हुए पूछा, ‘‘पहले क्या देखें?’’ उस ने हम से आईमैक्स थिएटर देखने के लिए कहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...