एक समय दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन के बाजार में नोकिया जैसे मेगा ब्रांड को इंडियन मार्केट से कुछ ऐसे तड़ीपार किया था कि बेचारा माइक्रोसौफ्ट की गोद में बैठने के बावजूद भी आज-तक कमबैक नहीं कर पाया. हालांकि सेर को सवासेर मिल ही जाता है. इसलिए एंड्रौयड के बाजार में काबिज हो चुके सैमसंग को बीट किया चाइना के शाओमी, वीवो, वन प्लस जैसे मोबाइल ब्रांड्स ने. ये सब बजट फोन के साथ बाजार में आये और देखते ही देखते सैमसंग के हाथों से स्मार्टफोन बाजार खिसकने लगा. नतीजतन सैमसंग को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा. अब वह भी बजट फोन लांच करता है. और अपनी टक्कर आईफोन के बजाये शाओमी के साथ मानने लगा है.

गैलेक्सी ए9 के 4 कैमरे-6जीबी रैम

बहरहाल कुछ दिनों पहले जब सैमसंग ने इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो लौन्च किया था तो इसकी बिग बैटरी लाइफ की चर्चा थी क्योंकि यह 5000 एमएएच की बैटरी से लैस था. इसकी कीमत 32,490 रुपये है. लेकिन अब इसी सीरीज के नए मौडल सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की चर्चा है. कहा जा रहा है कि यह चार रियर कैमरों के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. बता दें कि इस मौडल को लेकर मलेशिया में सुगबुगाहट है लेकिन सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ इस हैंडसेट की कीमत 39,000 रुपये हो सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 599 यूरो यानी करीब 49,800 रुपये का है. 4 कैमरों के साथ इस फोन की दूसरी खासियत इसकी 6 जीबी रैम भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...