व्हाट्सऐप, मैसेजिंग का दूसरा नाम बन चुका है. व्हाट्सऐप की टक्कर में मौजूद हाईक, आईमैसेज, वाइबर इसकी लोकप्रियता के आस-पास भी नहीं पहुंच सके. लेकिन इसी पौपुलर मैसेजिंग ऐप की एक डार्क साइड भी है. जहां यूजर्स इसके एक पहलू से अवगत हैं, वहां ये भी जरूरी हो जाता है की उन्हें इसका दूसरा पहलू भी पता हो. आइए जानें इस बारे में.

रिप्लाई करना हो गया है अनिवार्य

हम में से कई यूजर्स कई बार व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज का रिप्लाई देना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी देना पड़ता है. क्योंकि आप ये बहाना नहीं कर सकते कि मैंने मैसेज देखा ही नहीं. आपके इस बहाने की तैयारी व्हाट्सऐप ने पहले ही लास्ट सीन फीचर के जरिए कर ली थी. लास्ट सीन में आप कितने बजे तक व्हाट्सऐप पर औनलाइन थे, नजर आ जाता है. हालांकि इसको हाइड करने का औप्शन है, लेकिन फिर आप दूसरों का लास्ट सीन भी नहीं देख सकेंगे. अब या तो रिप्लाई करें या फिर लास्ट सीन हाइड करें, फैसला आपके हाथ में है.

ब्लू टिक मौन्स्टर

ब्लू टिक जैसे फीचर के आने के बाद लोगों में बातचीत से ज्यादा गलतफहमियां होने लगी हैं. इस फीचर से सेन्डर को पता चल जाता है की मैसेज पढ़ लिया गया है. समय से रिप्लाई ना आने पर लोगों में बिना बात के गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. इससे लोग अपना अच्छा समय व्यर्थ की बातों में खराब कर देते हैं.

ग्रुप मैसेजिंग

व्हाट्सऐप ग्रुप चैट फीचर को इस सोच के साथ पेश किया गया था की जब जरुरत हो तो लोगों को जोड़कर जरूरी मैसेज एक-साथ दे दिया जाए. लेकिन आज के समय में ग्रुप फीचर जोक्स फौरवर्ड करने से ज्यादा कुछ नहीं रह गया. इसका सही इस्तेमाल बहुत कम किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...