फोन को रजिस्टर करना हो या इंटरनेट पर उसे बेचना हो. अक्सर ऐसे में फोन के IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है. अगर कभी फोन चोरी हो जाए तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट करवाने के लिए भी IMEI नंबर लिखवाना पड़ता है. इससे आपको IMEI नंबर की महत्ता तो पता चल ही गई होगी.

यूं तो यह नंबर फोन के बौक्स पर भी मौजूद होता है. लेकिन अक्सर लोग बौक्स संभाल के नहीं रखते और बाद में इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है. हम आपको बताते हैं की किस तरह आप अपने फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं.

क्या होता है IMEI नंबर?

IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है. इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है.

फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है. इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके.

IMEI नंबर का सम्बन्ध सिम स्लौट से होता है. इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं. फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो.

कैसे पता लगाएं क्या है आपका IMEI नंबर

USSD कोड के जरिए

  • अपने फोन का IMEI नंबर पता लगाने का सबसे आसान तरीका है USSD कोड. यह कोड लगभग सभी फीचर फोन और स्मार्टफोन्स पर काम करता है.
  • सबसे पहले अपने फोन पर *#06# डायल करें.
  • इसके बाद फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा.
  • इस नंबर को नोट कर के सुरक्षित रख लें.

फोन की सेटिंग्स से करें पता

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...