जिंदगी की भागदौड़ और सुनसान सड़कों पर असुरक्षित माहौल के बीच हमारे साथ हमेशा एक अनहोनी का डर चलता है. लेकिन जमाना तकनीक का है, तो ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई गैजेट्स और ऐप्स भी हैं. रोजमर्रा के काम से लेकर सुरक्षा तक, हर क्षेत्र में टेक्नोलौजी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. बाजार में ऐसे कई ऐप्स और गैजेट्स मौजूद हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. पहनने वाले गैजेट विशेष रूप से उपयोगी साबित होते हैं, क्योंकि वे महिलाओं के कपड़ों में छुपाए जा सकते हैं. कुछ गैजेट्स तो महिलाओं के आभूषण से मिलते-जुलते हैं. जब दो नए तरीके एक साथ आते हैं, तो टेक्नोलौजी के जरिए निजी सुरक्षा का लाभ उठाया जा सकता है.

सेफलेट (safelet)

सुरक्षा पर ध्यान देने वाले कई पहनने योग्य उपकरणों की तरह ‘सेफलेट’ को गति और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस ब्रेसलेट में दो बटन होते हैं, जिनका प्रयोग एक अभिभावकीय नेटवर्क से संपर्क करने के लिए होता है. खतरे की स्थिति में चेतावनी को देखने वाले दोस्त या परिवार के सदस्य इसके ऐप से आपातकालीन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. इसमें होने वाली औडियो रिकौर्डिंग सीधे उपयोगकर्ता के मोबाइल फोन के साथ समन्वयित होती है.

सायरन (SIREN)

‘सायरन’ का इस्तेमाल एक छोटी सी अंगूठी में छुपाकर भी किया जा सकता है. इसकी आवाज 110 डेसीबल से भी अधिक होती है, जिसे 50 फीट की दूरी से सुना जा सकता है. इसके प्रयोग के लिए उपयोगकर्ता को केवल बाईं ओर, करीब 60 डिग्री अंगूठी का टॉप मोड़ना है और फिर एक सेकंड के भीतर वहां से एक जोर की आवाज आएगी. यह सायरन इतना तेज होता है कि हमलावर आसानी से भ्रमित हो सकता है. इसकी स्टाइलिश डिजाइन और आसान पहुंच कई स्थितियों में इसे इस्तेमाल करना और आसान बनाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...