आज के दौर में ई-मेल (Email) के लिए आउटलुक, याहू, हौटमेल जैसे माध्यम भी मौजूद हैं लेकिन गूगल के जीमेल (Gmail) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. जीमेल से जुड़ीं कई तकनीक और तरकीब हैं, जिनकी मदद से आप मेलिंग को और सरल व सुविधाजनक बना सकते हैं. बता दें कि जीमेल यूजर के लिए मुफ्त मेल सेवा है. जिसकी शुरुआत अप्रैल 2004 में हुई थी.

आइए जानें ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जो जीमेल करने के आपके अनुभव को बना देंगे पहले से ज्यादा बेहतर:

ई-मेल को करें शेड्यूल

क्या आपको पता है कि ट्वीट और फेसबुक पोस्ट की तरह आप जीमेल को भी शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए https://www.boomeranggmail.com/ बूमरेंग जीमेल की मदद लेनी होगी. इसमें आप अपना ई-मेल ड्राफ्ट कर आगे भेजने की समयसीमा तय कर सकते हैं. यह फीचर जी-मेल में पहले से नहीं आता. जैसा कि हमने पहले बताया, आपको बूमरेंग जीमेल इंस्टाल करना होगा.

एकसाथ एक से ज्यादा एकाउंट का इस्तेमाल

यह फीचर ज्यादातर Gmail यूजर को नहीं पता होता और वे अलग-अलग ब्राउजर में परेशान होते रहते हैं. इसके लिए आपको प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा, जो ऊपर की तरफ दायीं ओर दिया रहता है. इसमें 'एड एकाउंट' विकल्प पर टैप करना होगा. यहां आईडी और पासवर्ड डालकर एक से ज्यादा एकाउंट मैनेज किए जा सकते हैं. इस तरह एक टैब से दूसरे टैब में जाकर कई एकाउंट मैनेज किए जा सकते हैं.

गूगल कैलेंडर

अगर आप रोजाना जीमेल का इस्तेमाल करते हैं और दिन-तारीख याद नहीं रखते तो यह फीचर काम का साबित हो सकता है. गूगल कैलेंडर फीचर को आप जीमेल एकाउंट में जोड़ सकते हैं. यह जीमेल लैब्स का फीचर है. इसके लिए आपको सेटिंग - लैब्स में जाना होगा. नीचे जाकर गुगल कैलेंडर गैजेट में जाकर उसे एनेबल करना होगा. इसके बाद आपको 'सेव चेंजेस' पर क्लिक करना होगा. इसे ऐलाउ करने के बाद गूगल कैलेंडर गैजेट आपके इनबौक्स में दिखना शुरू हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...