1. गूगल मैप्स
गूगल ने पिछले साल अपने पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स में ऑफलाइन फीचर जोड़ा था. इस ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने पसंद के एरिया का मैप अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा. फोन में मैप सेव होने के बाद यूजर को एक-एक करके ड्राइविंग डायरेक्शन की जानकारी मिलती रहेगी. आपको कब और कहां टर्न लेना है, इसकी ये जानकारी देता है. ट्रैवलिंग के दौरान जब भी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होगा, यह अपने आप ऑनलाइन मोड में आ जाएगा. ये मोड एक्टिवेट होते ही ऐप यूजर को ट्रैफिक अपडेट देता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

2. रीडवेयर
रीडवेयर ऐप बुक्स और मैग्जीन का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है. इसमें कई भाषाओं में अखबार, मैग्जीन, किताबें, कॉमिक्स वगैरह उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड कर आप ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं. इसमें आप अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं. रीडवेयर में हर यूजर का पर्सनल शेल्फ होता है जिसमें आपकी डाउनलोड की हुई किताबें, अखबार सेफ रहते हैं. इस ऐप से किसी मैग्जीन को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. इस सब्सक्राइब मैग्जीन को ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

3. गूगल ट्रांसलेट ऐप
गूगल ट्रांसलेट ऐप अनुवाद के लिए सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है. गूगल ने इसे ऑफलाइन मोड में भी लॉन्च किया है. ये ऐप दुनिया की कुल 27 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसके पिक्चर मोड से टेक्स्ट के स्नैपशॉट के जरिए भी ट्रांसलेशन किया जा सकता है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...