सिम कार्ड मुहैया कराने वाली कंपनी चैट सिम ने गुरुवार को इटली के मिलान में अपने सबसे नए चैट सिम 2 सिम कार्ड को लौन्च कर दिया. कंपनी के इस सिम कार्ड को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट सर्फिंग और मैसेजिंग कर सकेंगे. खास बात है कि इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा और न ही इसके लिए किसी प्रकार की सीमा होगी.

चैट सिम के वार्षिक प्लान के तहत यूजर्स के पास तकरीबन 165 देशों तक में मैसेज भेजने की सुविधा होगी. चैट सिम 2 बार्सिलोना में 26 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाले ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018’ में पेश किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी कार्यक्रम में चैट सिम के बाकी फीचर्स से पर्दा उठेगा. चैट सिम 2 में अनलिमिटेड पैक्स जीरो रेटिंग कौन्सेप्ट पर चलते हैं. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने चैट सिम लौन्च किया था, जिसमें कुछ बंदिशें थीं.

technology

यूजर्स को इसमें फोटो, वीडियो भेजने और वौइस कौलिंग करने के लिए कुछ मल्टीमीडिया क्रेडिट्स खरीदने पड़ते थे. हालांकि, चैट सिम 2 को लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर मूल प्लान के अंतर्गत ही इंटरनेट सर्फिंग और बाकी मोबाइल ऐप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर सकेंगे.

कंपनी के अनुसार, चैट सिम 2 दुनिया भर के तकरीबन 250 टेलीकौम औपरेटर्स के साथ काम करेगा, जिसकी पहुंच 165 से अधिक देशों तक है. सिम कार्ड के साथ आने वाले प्लान में लोग कुछ चुनिंद ऐप्लीकेंशस के जरिए अनलिमिटेड चैट कर सकेंगे, जिनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर, वी चैट, टेलीग्राम, लाइन और हाइक जैसे ऐप्स शामिल हैं. यह सिम आईफोन औपरेटिंग सिस्टम, एंड्रायड और विंडो फोन व टैबलेट्स पर काम करेगा. फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके बारे में अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं सामने आई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...