गूगल मैप उन शानदार फीचर्स में से एक है जिसका इस्तेमाल आपने कभी न कभी जरूर किया होगा. गूगल मैप की मदद से आप आसानी से उन जगहों पर घूम सकते हैं जिसके बारे में आपको पता न हो. गूगल मैप पर आप किसी भी जगह की दूरी और समय का अनुमान लगा सकते हैं. गूगल मैप आपको ट्रेन, कार, बस समेत पैदल की दूरी और समय की जानकारी देता है.

दुनिया के हर देश में इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल मैप की लोकप्रियता भारत में भी हर रोज बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि गूगल मैप ने पिछले साल कौन से नए फीचर्स जारी किए? नहीं जानते, कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको इन्हीं नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जान कर हैरानी भी होगी कि इनमें से कुछ फीचर्स भारत में पहले लौन्च हुए.

मोटरसाइकिल मोड

मोटसाइकिल मोड को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए लौन्च किया गया. गूगल ने इस फीचर को दो पहिया वाहनों के लिए डिजाइन किया. मोटरसाइकिल मोड सड़कों के साथ शौर्टकट्स के बारे में भी बताता है. इसके अलावा ये ऐप आपको अलग-अलग जगहों के लैंडमार्क की जानकारी भी देता है. मोटसाइकिल मोड को गूगल ने सबसे पहले भारत में लौन्च किया था. यह फीचर अभी सिर्फ भारत में उपलब्ध है, जिसे दूसरे देशों में शुरू करने की गूगल तैयारी कर रहा है.

technology

गूगल मैप्स की मदद से याद रखें पार्किंग की जगह

इस फीचर की मदद से आईओएस और एंड्रौयड यूजर पता लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी कार कहां पार्क की थी. एंड्रौयड यूजर्स मैप पर दिखाई दे रहे ब्लू डौट को टैप करने के बाद Save Your Parking पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं. इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, जिससे आप अपने कार पार्किंग की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. आईओएस यूजर्स मैप पर दिख रहे ब्लू डौट को टैप करने के बाद Set as parking location पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं. इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, इसपर टैप करके आप कार पार्किंग की और भी जानकारी डाल सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...