व्हाट्सऐप ने इसी साल यूपीआई आधारित पेमेंट्स सर्विस लौन्च के साथ डिजिटल पेमेंट्स मार्केट में कदम रखा था. अब कंपनी ने किसी यूजर के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का एक और तरीका पेश किया है, जो इसे और आसान बनाता है. अभी तक यूजर्स को अमाउंट डालने के बाद, यूपीआई पिन एंटर कर, भुगतान के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होती थी.

अब यूजर्स सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके तेजी से अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ऐंड्रौयड के बीटा वर्जन में QR कोड स्कैनिंग पेमेंट का तरीका उपलब्ध है. बीटा ऐप के वर्जन 2.18.93 में यह नया तरीका मिला. यह ऐप वर्जन गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है.

कैसे करें पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

स्टेप 1: ऐप में जाएं और सेटिंग्स पेज खोलें

स्टेप 2: ‘Payments’ विकल्प पर टैप करें

स्टेप 3: लिस्ट में नीचे दिख रहे ‘New Payment’ विकल्प पर टैप करें

स्टेप 4: इसके बाद ‘Scan QR code’ विकल्प पर टैप करें

technoogy

लेते वक्त कैसे दिखाएं QR code

स्टेप 1 और स्टेप 2 को फौलो करके सबसे ऊपर दिए तीन डौट विकल्प पर टैप करें. फिर ‘Show QR code’ औप्शन पर जाएं. इसके बाद पैसे भेजने वाला यूजर पैसे भेजने के लिए कोड को स्कैन कर पाएगा. इससे पहले, किसी लेनदेन के लिए यूजर्स को जिसे पैसे भेजने हैं, उसकी चैट थ्रेड को खोलकर पेमेंट विकल्प पर क्लिक करना होता था.

इन बैंकों के साथ है साझेदारी

हाल ही में व्हाट्सऐप ने ऐलान किया था कि कंपनी ने पेमेंट विकल्पों के लिए देश के कई बैंकों के साथ साझेदारी की है. बैंकों की इस लिस्ट में ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI, Yes Bank और कई दूसरे बैंक शामिल हैं. रेगुलर बैंकों के अलावा व्हाट्सऐप ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ भी साझेदारी की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...