आज हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. आज हमारा ज्यादातर काम इसी पर हो जाता है. लगातार इस्तेमाल करते-करते फोन की डिस्प्ले पर स्क्रेच आ जाता हैं और साफ दिखाई नहीं देता है. स्क्रेच आने पर हमारा फोन देखने में भी खराब लगता है. अगर आपके फोन की डिस्प्ले पर भी स्क्रेच आ गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फोन के डिस्प्ले पर स्क्रेच आना आम बात है.

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने फोन की डिस्प्ले पर से स्क्रेच हटा सकते हैं, वो भी घर पर बिना कोई खर्च किये. इसके लिए आपको अलग से कुछ भी खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है. तो चलिए शुरू करते हैं.

पेस्ट से: सबसे पहला तरीका हैं पेस्ट से मोबाइल की डिस्प्ले साफ करना. कोलगेट लेकर अपने फोन की डिस्प्ले पर लगाएं. इसके बाद उसे धीरे धीरे रगडे़ं. थोड़ी देर तक रगड़ते रहें. इसके बाद इसे धीरे-धीरे हल्के प्रेशर के साथ रुमाल या किसी कपडे़ से साफ करें. जब पूरा साफ कर लेंगे तो पाएंगे कि स्क्रेच लगभग खत्म ही हो गया है.

वेसलीन से: दूसरा तरीका है वेसलीन. इसके लिए घर में मौजूद वेसलीन को लें, इसे अपने फोन की डिस्प्ले पर लगाकर किसी गद्दे के टुकड़े से धीरे-धीरे रगड़ें. रगड़ना वैसे ही जैसे कि पोलिश करते हैं. थोड़ी देर बाद आप देखेंगे की फोन की स्क्रीन बिलकुल साफ हो गई है.

इरेजर से: जिस इरेजर से बच्चे अपनी नोटबुक में गलती होने पर इरेज करते हैं. उसी इरेजर से आप अपने फोन की डिस्प्ले को साफ कर सकते हैं और उसपर आने वाले स्क्रेच को भी पूरी तरह से हटा सकते हैं. इसके लिए इरेजर नई होगी तो बेहतर होगा. इरेजर को फोन की डिस्प्ले पर ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर की ओर चलाना है. थोड़ी देर तक ऐसा ही करेंगे तो आपके फोन की डिस्प्ले से स्क्रेच कम हो जाएगा. ध्यान रखें कि गोल गोल या किसी और तरीके से इरेजर को डिस्प्ले के उपर न घुमाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...