आपके मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अब और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं. केन्द्र सरकार के एक आदेश के मुताबिक ऐसा करना जरूरी है. आपके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तिथि 31 मार्च 2018 है.

आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको 14546 पर फोन करना होगा. ऐसा करने से पहले आप अपने आधार नबंर और मोबाइल को तैयार रखें. सरकार ने इस लिंकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इंटरएक्टिव वायस रिस्पौन्स (IVR) सर्विस शुरू किया है, ताकि लोग घर बैठे ही यह काम कर सकें.

इससे पहले सभी मोबाइल कस्टमर को लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए टेलिकौम औपरेटर के सर्विस सेंटर में जाना पड़ता था. एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. रिलायंस जिओ और बीएसएनएल भी इस प्रक्रिया की शुरुआत जल्द करने वाले हैं.

technology

घर बैठे आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?

  • सबसे पहले अपने फोन नंबर से 14546 पर फोन करें.
  • आपसे पूछा जाएगा आप भारतीय हैं अथवा NRI, सही औप्शन का चयन करें.
  • इसके बाद आधार और मोबाइल को लिंक करने के लिए आपकी अनुमति ली जाएगी.
  • आप अपने मोबाइल पर 1 दबाकर अपनी सहमति दे सकते हैं.
  • इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर मोबाइल पर दर्ज करना होगा.
  • एक बार फिर से 1 दबाकर इसे कंफर्म करें.
  • इसके बाद एक वन टाइम पासवर्ड OTP आपको भेजा जाएगा.
  • इसके बाद IVR प्रक्रिया के तहत आपको अपने मोबाइल औपरेटर को आपके डाटा को इस्तेमाल करने की अनुमित देनी होगी.
  • इसके तहत आपका नाम, फोटो, जन्मदिन जैसे रिकौर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • अगली कड़ी में IVR आपके मोबाइल नंबर को कंफर्म करेगा.
  • इसे कंफर्म करने के बाद आपसे OTP डालने के लिए कहा जाएगा.
  • OTP डालने के बाद आपको 1 दबाना होगा.
  • खुशखबरी, आपका आधार आधारित मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक बार फिर मैसेज आता है कि वेरीफिकेशन पूरा हो गया है, इस पूरी प्रक्रिया में 48 घंटे का समय लग सकता है. आपको बता दें कि IVR सर्विस हिन्दी, अंग्रेजी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...