हममें से कई लोग अपने स्मार्टफोन पर लौक लगाकर रखते हैं. ताकि कोई तीसरा हमारे प्राइवेट मैसेज, कौन्टैक्ट या फोटो को देख ना सके. इसके लिए हम अपने फोन पर पैर्टन लौक या फिर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में कभी कभी होता है कि हम अपने फोन का पासवर्ड या लौक पैटर्न भूल जाते हैं. इसके साथ ही अगर किसी ने आपसे छुपकर आपका पासवर्ड या पैटर्न लौक बदल दिया तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. ऐसे में आप अपना ही डाटा एक्सेस नहीं कर पाएंगे. यहां हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. इस ट्रिक से आप फोन का पैटर्न लौक या पासवर्ड भूल जाने पर उसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं.

कैसे करें अनलौक

अगर आप फोन का पैटर्न लौक भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन की बैटरी को बाहर निकाल के स्विच औफ करें.

अगर आपके फोन की बैटरी नौन रिमूवेबल है तो फोन के वौल्यूम बटन (डाउन) और पावर बटन को 10 सेकेंड तक प्रेस करे इससे फोन रिस्टार्ट हो जाएगा.

फोन औन होने के बाद डिवाइस के वौल्यूम बटन के ऊपरी हिस्से को, फोन के होम और पावर बटन को एक साथ दबाएं.

फोन को इस स्थिति में तब तक रखें जब तक आपका फोन रिकवरी मोड में ना चला जाएं.

फोन के रिकवरी मोड में जाने के बाद आपको एंड्रौयड का लोगो दिखाई देगा. इसके बाद फोन के पावर बटन को दबाएं.

अब आपको data/factory reset, wipe cache partition का विकल्प दिखाई देगा.

अब आप wipe data/factory reset पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको कुछ औप्शन दिखेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...